SwadeshSwadesh

पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने ट्रंप पर जमकर साधा निशाना

Update: 2018-09-09 10:51 GMT

कैलिफोर्निया। पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शनिवार को यहां मध्यावधि चुनाव के लिए प्रचार किया और अपने संबोधन में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जमकर निशाना साधा।

रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने मतदाताओं से डर की राजनीति के खिलाफ संगठित होने और कांग्रेस का नियंत्रण फिर से डेमोक्रेट को सौंपने की अपील की। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि 'डर की राजनीति' देश के लिए विभाजनकारी है।

रिपबल्किन का मजबूत गढ़़ माने जाने वाले कैलिफोर्निया के ऑरेंज काउंटी के अनाहेम में उन्होंने लोगों से कहा कि राष्ट्र चुनौतीपूर्ण क्षणों से गुजर रहा है। इसलिए नवंबर में उन्हें यह स्पष्ट संकेत देने की जरूरत है कि वे आक्रमकता एवं विभाजन के चक्र को पलटना चाहते हैं और अपनी राजनीति में थोड़ी समझदारी को फिर से बहाल करना चाहते हैं।

Similar News