SwadeshSwadesh

विदेशमंत्री जयशंकर ने कीं 11 द्विपक्षीय बैठक, भारत में हो रहे बदलावों की दी जानकारी

Update: 2019-09-24 09:21 GMT

न्यूयॉर्क। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने विदेशी समकक्षों के साथ 11 द्विपक्षीय बैठकें की हैं। इनमें ईरान, बुलगारिया, तुर्की, नीदरलैंड, उज्बेकिस्तान, तजाकिस्तान, यूएई और अन्य देश शामिल हैं। विदेशमंत्री ने अमेरिका के विशेष दूत जलमय खलीलजाद से भी मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच अफगान शांति प्रक्रिया पर चर्चा हुई।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने न्यूयॉर्क में मीडिया को बताया कि एस जयशंकर ने इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात और नीदरलैंड के विदेश मंत्रियों से साथ भी मुलाकात की। नीदरलैंड के विदेशमंत्री से भारत में हो रहे बदलाव और सहयोग के नए अवसर पर बात हुई।

तजाकिस्तान के विदेशमंत्री सिरोजिद्दीन मुहरिदीन के साथ संक्षिप्त बैठक में द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई। यह बैठक सार्थक रही। एस जयशंकर, गिनी के विदेश मंत्री एंग्यू सिमिओन से भी मिले। इसके अलावा उज्बेकिस्तान के विदेशमंत्री अब्दुलाजीज कामिलोव से बात की। इस दौरान कट्टरवाद और आतंकवाद पर चर्चा हुई। जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि कामिलोव से मिलकर अच्छा लगा। दोनों से क्षेत्रीय और द्विपक्षीय मुद्दों पर बात हुई।

Tags:    

Similar News