SwadeshSwadesh

हार्ले डेविडसन बाइक की अन्तरराष्ट्रीय मार्केट में मांग बढी

Update: 2018-07-25 07:05 GMT

लॉस एंजेल्स। अमेरिकी बाइक हार्ले डेविडसन की बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी ने भारत सहित प्रशांत महसागर देशों और यूरोप में बढ़ाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। भारत में इस बाइक के अभी दो मॉडल प्रचलित हैं| इसके चार मॉडल और अगले कुछ सप्ताह में उतारे जाने का लक्ष्य है। इन चार मॉडल की कीमत ग्यारह लाख से 19 लाख रुपये बताई जा रही है। भारत में अभी तक सस्ते मॉडल स्ट्रीट राड वर्जन लोकप्रिय था| उसकी कीमत पांच लाख सत्तर हजार रुपये है। ये चार नए मॉडल फैट बाय, हेर्रिटेज क्लासिक, फैट बॉब और स्ट्रीट बॉब हैं।

कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैट लेवाटिच ने एक बयान में दावा किया है कि ट्रम्प प्रशासन की ओर से स्टील और एल्यूमीनियम पर सीमा शुल्क लगाए जाने के बाद इसकी कीमत में वृद्धि हुई है। इससे अमेरिका में इसकी मांग घटी है, तो अन्तरराष्ट्रीय मार्केट में इसकी मांग बढ़ गई है। उन्होंने कहा है कि सीमा शुल्क से कम्पनी के लाभ में एक प्रतिशत कमी आई है, लेकिन इसी वजह से कम्पनी यूरोपीय मार्केट को नजरअंदाज नहीं कर सकती। इसके लिए कम्पनी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के विरोध के बावजूद अमेरिका से बाहर कुछ स्थानों पर बाइक निर्मित किए जाने की घोषणा को उचित ठहराया है। हरियाणा के बावल में पहले से हार्ले डेविडसन बाइक उत्पादन कम्पनी है। 

Similar News