SwadeshSwadesh

बलूचिस्तान के मदरसे में विस्फोट, 4 लोगों की मौत

Update: 2019-08-16 12:37 GMT

क्वेटा। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के कुचलाक में शुक्रवार दोपहर एक विस्फोट में 4 लोग मारे गए जबकि 15 अन्य घायल हो गए। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, विस्फोट प्रांतीय राजधानी क्वेटा के पास स्थित शहर कुचलाकके एक मदरसे में हुआ।

दि एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों का मानना है कि विस्फोट एक इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के जरिये किया गया। विस्फोट के बाद मदरसे में बचाव अभियान चलाया गया। सुरक्षा बलों ने इस क्षेत्र की घेराबंदी कर ली है। यह धमाका इतना तेज बताया जा रहा है कि मस्जिद (मदरसे )की छत नीचे आ गई। इस धमाके में मरने वालों का आंकड़ा अब तक 5 तक पहुंच गया है। धमाके में 15 लोगों के घायल होने के समाचार हैं।

हालांकि अभी तक किसी आंतकी संगठन ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है। मौके पर पहुंच पुलिस ने सभी घायलों को रेस्क्यू करके इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं पूरे इलाके को सील कर दिया है।

Similar News