SwadeshSwadesh

पाक में वायु सेना का प्रशिक्षण विमान हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 19 हुई

Update: 2019-07-30 15:51 GMT

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में वायु सेना का प्रशिक्षण विमान मंगलवार तड़के रावलपिंडी शहर में रबी प्लाजा के रिहाशयी इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में मृतकों का संख्या बढ़कर अब तक 19 हो गई है। मृतकों में दो पायलट और चालक दल के तीन सदस्य शामिल हैं।

मृत पायलटों की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल साकिब और लेफ्टिनेंट कर्नल वसीम के रूप में की गई है। साथ ही अन्य तीन की पहचान नायब सुबेदार अफजल हवलदार इब्ने अमीन और रहमत के रूप में हुई है।

समाचार पत्र दुनिया न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक,16 अन्य घायल भी हुए हैं। समाचार पत्र ने इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशन के हवाले से बताया है कि विमान नियमित उड़ान पर था। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद करीब पांच घरों में आग लग गई। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

दुर्घटना के बाद अग्निशमन दल और राहतकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और आग को बुझा दिया।घायलों को रावलपिंडी के होली फैमली अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।   

Similar News