इंडिगो फ्लाइट में यात्री ने पायलट को थप्पड़ मारा, बोला- 'चलाना है तो चला...नहीं तो गेट खोल'
नईदिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक यात्री द्वारा पायलट की पिटाई का मामला सामने आया है। यात्री उड़ान में 13 घंटे से हो रही देरी से नाराज था। ये घटना दिल्ली से गोवा जाने वाली इंडिगो फ्लाइट की है।
इस घटना का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में पीले रंग का स्वेटर पहने आरोपी साहिल कटारिया दिख रहा है। जब को पायलट ने उड़ान में देरी का ऐलान किया तो साहिल नाराज हो गया। वह अपनी सीट से उठकर पायलट के पास पहुंचा और उनपर हमला कर दिया। इस दौरान भड़का हुआ यात्री बोलता है कि 'चलाना है चला, नहीं चलाना मत चला...खोल गेट।' इस दौरान एयर होस्टेस बीच-बचाव करती दिखती है और कहती है कि 'यह गलत है सर। ऐसा नहीं होता है, आप ऐसा नहीं कर सकते।'
इस घटना के बाद फ्लाइट स्टाफ ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। खबर लिखे जाने तक पायलट पर हमला करने वाले यात्री पर केस दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।