Shubhanshu Shukla: पीएम मोदी से मिले अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला, साझा किया मिशन का अनुभव

Update: 2025-08-18 16:55 GMT

Shubhanshu Shukla: भारत के अंतरिक्ष इतिहास में नया अध्याय लिखने वाले ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आईएसएस मिशन से जुड़े अपने अनुभव और अंतरिक्ष यात्रा की खास बातें साझा की।

पीएम मोदी ने शुभांशु शुक्ला का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनकी उपलब्धि पर गर्व जताया। शुक्ला ने उन्हें एक्सिओम-4 मिशन का पैच, वह भारतीय तिरंगा जो वे अपने साथ अंतरिक्ष में ले गए थे, और अंतरिक्ष से खींची गई तस्वीरें भेंट की। उन्होंने टैबलेट पर भी अंतरिक्ष से ली गई तस्वीरें प्रधानमंत्री को दिखाई।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा,“शुभांशु शुक्ला से बहुत अच्छी बातचीत हुई। हमने अंतरिक्ष में उनके अनुभवों और भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रमों, खासकर गगनयान मिशन पर चर्चा की। भारत को उनकी उपलब्धि पर गर्व है।”

रविवार सुबह शुभांशु भारत लौटे। दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका ढोल-नगाड़ों और तिरंगा लहराकर शानदार स्वागत किया गया। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, इसरो प्रमुख वी. नारायणन और परिवार के सदस्य वहां मौजूद थे। अपने बेटे और परिवार को देखकर शुभांशु भी भावुक हो गए।

शुभांशु एक्सिओम-4 मिशन का हिस्सा थे। यह मिशन 25 जून को अमेरिका के फ्लोरिडा से लॉन्च हुआ और 26 जून को आईएसएस पहुंचा। 15 जुलाई को शुभांशु धरती पर लौटे।

उन्होंने वहां 18 दिन बिताए, इस दौरान अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन, पोलैंड के स्लावोज उज़्नान्स्की-विस्नीवस्की और हंगरी के टिबोर कापू के साथ मिलकर 60 से ज्यादा वैज्ञानिक प्रयोग और 20 शैक्षिक कार्यक्रम पूरे किए।


शुभांशु की वापसी को खास मानते हुए लोकसभा में एक विशेष चर्चा भी रखी गई। विषय था,“आईएसएस पर भारत का पहला अंतरिक्ष यात्री और विकसित भारत 2047 के लिए अंतरिक्ष कार्यक्रम की भूमिका”। हालांकि विपक्ष ने इसमें हिस्सा नहीं लिया।

सोशल मीडिया पर शुभांशु ने लिखा,“घर लौटकर बहुत अच्छा लग रहा है। यह इसरो और पूरे भारत के लिए गर्व का क्षण है।”

Tags:    

Similar News