SwadeshSwadesh

गुना सीट पर भाजपा का डैमेज कन्ट्रोल फेल, करैरा जनपद अध्यक्ष भी सिंधिया के पाले में

Update: 2019-05-01 11:30 GMT

ग्वालियर। मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर जीत का दावा करने वाली भाजपा गुना सीट पर डैमेज कन्ट्रोल करने में बुरी तरह से फेल हो गई है। पूर्व मंत्री केएल अग्रवाल, भैया साहब लोधी के बाद अब करैरा की जनपद अध्यक्ष ने भी ज्योतिरादित्य सिंधिया से नजदीकियां बढ़ाने में भलाई समझी।

केएल अग्रवाल ने विधानसभा चुनाव में बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ा था, लेकिन किसी अन्य पार्टी से चुनाव नहीं लड़ा। इस बार जरूर उन्होंने सिंधिया के मंच पर जाकर अपना समर्थन दे दिया। सबसे पहले पिछौर से पूर्व विधायक रहे भैया साहब लोधी ने सिंधिया की अंगुली पकड़ी और अपना बुढ़ापा संवार लिया। मंगलवार को करैरा की जनपद अध्यक्ष बतीबाई आदिवासी भी कांग्रेस में शामिल हो गईं। कांग्रेस के शिवपुरी प्रभारी रमेश दुबे कहते हैं कि यह सारा खेल रिकार्ड जीत के लिए है। 

Similar News