SwadeshSwadesh

गौरवीर बनी लीडर्स ओलिंपियाड विजेता

Update: 2019-03-27 15:30 GMT

समारोहपूर्वक हुआ प्रतियोगिता का समापन, पुरस्कार वितरण

गुना/निज प्रतिनिधि लीडर्स ओलिंपियाड 2019 का भव्य समापन अंडर लाइट्स में क्रिकेट फाइनल के साथ हुआ। इस दौरान सर्वप्रथम कांस्य पदक के लिए खेल गए मुकाबले में टीम सुपर 30 ने टीम लकी पार्टनर को हराया तो स्वर्ण और रजत पदक के लिएगौरवीर और बैक बेंचेर्स में गौरवीर ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया, वहीं बैंक बेंचेर्स को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। उल्लेखनीय है कि विगत 45 दिनों से चल रही 4 टीमों की इस स्पर्धा में कई प्रतियोगिताएं हुई, जिनमें अंकों का वितरण किया गया। अंक तालिका मे डॉ. गौरव जैन के कुशल नेतृत्व में गौरवीर ने 19035 अंकों के साथ लीडर्स ओलिंपियाड 2019 का ताज पहना। उपविजेता 12320 अंको के साथ गौरव गुप्ता की कप्तानी में टीम बैक बेंचेर्स बनी। इसी क्रम में प्रथम उपविजेता बनी 12145 अंकों के साथ शुभम गुप्ता की कप्तानी वाली टीम सुपर 30 एवं द्वितीय उपविजेता मनोज सलूजा के नेतृत्व में टीम लकी पार्टनर्स चुनी गईं। समापन समारोह एसएल मेमोरियल स्कूल में आयोजित हुआ। जिसके मुख्य अतिथि कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार रहे, वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में स्कूल संचालक संतोष यादव मौजूद थे।

कलेक्टर ने दी बधाई

कार्यक्रम में प्रतियोगिता में सक्रिय भागीदारी को लेकर कलेक्टर ने महिलाओं को बधाई दी। साथ ही उम्मीद जताई कि आगे की ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहेंगी। लीडर्स क्लब अध्यक्ष अतुल अग्रवाल ने आभार माना। 

Similar News