SwadeshSwadesh

आईएएस से धक्का-मुक्की कर ट्रेक्टर छुड़ा ले गए

Update: 2019-03-25 13:17 GMT

रेत माफियाओं की दबंगई

गुना/निज प्रतिनिधि

जिले में बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध उत्खनन और कार्रवाई न होने से बुलंद माफियाओं के हौंसलों को प्रमाणित करने एक घटना रविवार को सामने आई है। घटना में एक आईएएस अधिकारी के साथ धक्का-मुक्की करते हुए माफिया रेत से भरी ट्रेक्टर-ट्रॉली छुड़ा ले गए है। घटना की जानकारी मिलने के बाद समूचे प्रशासन में हडक़ंप मच गया है। कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार, पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा सहित भारी संख्या में पुलिसबल मौके पर पहुँचा। इस दौरान क्षेत्र में नाकाबंदी की गई। हालांकि आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके, किन्तु इस बीच पार्वती नदी पर अवैध उत्खनन को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई। जिसमें आठ पनडुब्बी नष्ट करने के साथ दो ट्रेक्टर भी जब्त किए गए। बताया जाता है कि प्रशिक्षु आईएएस दिव्यांक सिंह के पास चांचौड़ा एसडीएम का भी प्रभार है। रविवार शाम को वह चांचौड़ा क्षेत्र से निकल रहे थे। इसी दौरान उन्होने रेत से भरी एक ट्रेक्टर ट्रॉली निकलते देखी। जिस पर उन्होने ट्रेक्टर-ट्रॉली को रोककर जानकारी ली तो मामला अवैध उत्खनन का निकला। आभी आईएएस कार्रवाई कर ही रहे थे कि चालक ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। मौके पर थोड़ी ही देर में करीब दर्जन भर लोग एकत्रित हो गए। यह लोग दबंगई दिखाते हुए ट्रेक्टर-ट्रॉली को ले जाने लगे, जब दिव्यांक सिंह ने रोकने की कोशिश की तो उनके साथ बदसलूकी की गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस दौरान धक्का मुक्की तक सामने आई। बाद में माफिया ट्रेक्टर-ट्रॉली छुड़ाकर ले गए।

प्रशासन में मचा हड़कंप

एक आईएएस अधिकारी के साथ हुई इस घटना ने समूचे प्रशासन में हडक़ंप मचाकर रख दिया। सूचना मिलने के साथ ही कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार एवं एसपी राहुल कुमार लोढ़ा सहित करीब आधा दर्जन थानों का पुलिस बल मौके पर पहुँच गया। आरोपियों की तलाश में दबिश दी गईं, किन्तु उनका कुछ पता नहीं चल सका। इस मामले में पटवारी की शिकायत पर दो नामजद एवं 10 अज्ञात लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया है। 

Similar News