जागरुकता से बचा सकते है जीवन: सिंह

Update: 2019-03-23 17:41 GMT

आपदा प्रबंधन को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

गुना/निज प्रतिनिधि। आपदा प्रबंधन के बारे में जागरूकता से लोगों का जीवन बचाया जा सकता है । उक्त विचार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महिला बाल विकास विभाग, आपदा प्रबंधन संस्थान भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रशिक्षण सह विधिक साक्षरता शिविर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हर्ष सिंह बहरावत ने व्यक्त किए। कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन संस्थान भोपाल से उपस्थित उपसंचालक डॉ. जॉर्ज बी जोसेफ ने आपदा प्रबंधन के महत्व पर विस्तार से जानकारी प्रदान की तथा होमगार्ड के प्लाटून कमान्डर मनोज सिंह भदौरिया की टीम द्वारा बाढ व भूकम्प जैसी आपदाओं के समय जीवन रक्षा हेतु घरेलू संसाधनों से तैयार किए गए उपकरणों के उपयोग किए जाने का डेमों प्रस्तुत किया।

विधिक सेवा की दी जानकारी

कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी दीपक शर्मा द्वारा नालसा की आपदा पीडि़तों को विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से विधिक सेवाओं की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान बालकों का लैंगिक अपराधों से संरक्षण अधिनियम, 2012 व अन्य कानूनों के संबंध में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी आरबी गोयल द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। क संचालन उपसंचालक महिला बाल विकास मनोज भारद्वाज द्वारा किया गया। इस अवसर पर कृष्णकांत अग्रवाल, श्रीमती उमा शर्मा, श्रीमती रेखा सक्सेना, श्रीमती आशा धाकड़ मौजूद थीं। 

Similar News