SwadeshSwadesh

सफाईकर्मी नहीं यह है स्वच्छता दूत

Update: 2019-03-20 16:40 GMT

शहीद की पत्नी एवं सफाईकर्मियों जेसीआई ने किया सम्मान

गुना/निज प्रतिनिधि। यह सफाईकर्मी नहीं, बल्कि स्वच्छता दूत है। हमें इन्हे इसी नाम से पुकारना चाहिए। इनकी हमारे सामाजिक जीवन में काफी अह्म भूमिका है।इसलिए असली सम्मान के हकदार यहीं स्वच्छता दूत है। उक्त विचार जेसीआई शक्ति ेके कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने व्यक्त किए। नेहा अग्रवाल ने बताया कि जेसीआई इंडिया के दिशा-निर्देश अनुसार मूक कार्यकर्ताओं को सलाम के अंतर्गत स्वच्छता दूत सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में स्वच्छता दूतोंक का सम्मान किया गया।

गंदा रहेगा पूरा समाज

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि स्वच्छता दूत के काम की काफी अहमियत है। अगर यह न हो तो पूरा समाज गंदा रहेगा। यह लोग गदंगी साफ करने का काम करते है, इसके बाद भी इनके काम को कमतर आंका जाता है। इनके काम की अहमियत बताने ही यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

शहीद की पत्नी का किया सम्मान

कार्यक्रम में शहीद सिपाही की पत्नी का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर महिलाओं ने शहीद की पत्नी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की, जिनके त्याग के कारण देश सुरक्षित रहता है। इससे पहले अध्यक्ष मीना मित्तल ने स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम की संयोजक रजेसी दीपिका लाम्बा रही। आभार सचिव भावना अग्रवाल ने माना। इस मौके पर श्वेता बिंदल, चारु प्रेमी, रेणु जैन, मीनू जैन, नेहा अग्रवाल, दीप्ती अग्रवाल, रक्षा जैन, ज्योति गर्ग आदि मौजूद थीं। 

Similar News