SwadeshSwadesh

महिलाओं के लिए बनाए है वन स्टॉप सेंटर

Update: 2019-03-20 16:39 GMT

गुना/निज प्रतिनिधि। घरेलू हिंसा या अन्य किसी अपराघ से पीडि़त महिलाओं की संरक्षा हेतु शासन द्वारा वन स्टॉप सेंटर बनाए गए है, जिनमें पीडि़त महिला को एक ही स्थान पर आश्रय, चिकित्सा, पुलिस सहायता, विधिक सहायता, काउन्सिलिंग प्रदाय कराए जाने की व्यवस्था की गयी है। गुना में भी महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सखी योजना अंतर्गत जिला चिकित्सालय परिसर में वन स्टॉप सेंटर की स्थापना की गई है। यह जानकारी उक्त विचार जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेश कुमार कोष्टा ने जिला न्यायालय परिसर स्थित ए.डी.आर. भवन में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में दी। इस दौरान श्री कोष्टा द्वारा वन स्टॉप सेंटर के संबंध में महिला बाल विकास के पदाधिकारियों व पैनल लॉयरस की बैठक भी ली गई। बैठक में सेंटर के माध्यम से लगाए गए घरेलू हिंसा के प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा कर प्रकरणों के शीघ्र निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदाय किए। इस अवसर पर एके मिश्र, प्रदीप कुमार दुबे, हर्ष सिंह बहरावत, तनवीर खान, दीपक शर्मा, आरबी गोयल, श्रीमती उमा शर्मा, श्रीमती रेखा सक्सेना, श्रीमती अरूणा पाण्डे, श्रीमती राजकुमारी जैन, श्रीमती आशा किरण कौर, श्रीमती सतविन्दर वेनीपाल, श्रीमती ममता जैन, श्रीमती अंजुला सोनी, श्रीमती ज्योति चैहान, श्रीमती निशा पालीवाल मौजूद थीं 

Similar News