SwadeshSwadesh

दिन भर अंधेरे में रहा पूरा शहर

Update: 2019-03-17 15:21 GMT

काम धंधे हुए प्रभावित, पेयजल आर्पूति भी ठप्प

गुना/निज प्रतिनिधि। सत्ता परिवर्तन के साथ शुरु हुई बिजली कटौती की समस्या के बीच रविवार को फिर एक बार लोगों को लंबी बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। इस दौरान दिन के समय कुछ स्थानों पर छह घंटे तो कुछ स्थानों पर चार घंटे तक की कटौती हुई। इसके चलते लगभग पूरा शहर अंधेरे के हवाले रहा। इसके चलते जहां काम धंधे प्रभावित हुए तो पेयजल आर्पूति भी ठप्प रही। बिजली संबंधित व्यवसाय को दोपहर बाद तक बोवनी तक को तरस गए, वहीं शहर के विभिन्न इलाकों में टैंकरों से होने वाली आर्पूति नहीं हो सकी।

कटौती ने बिगाड़े हालात

बिजली कटौती रोज की बात हो गई है। हालांकि फिलहाल लंबी कटौती नहीं हो रही है, किन्तु दिन भर कई बार बिजली ट्रिप मार जाती है, कभी 5 मिनट में तो कभी आधे या एक घंटे के बाद बिजली रानी के दर्शन होते है। इससे हालत बिगड़ने लगे है।

कहीं 4 तो कहीं 6 घंटे कटौती

लंबी बिजली कटौती को लेकर बिजली कंपनी ने विभिन्न फीडऱों पर काम चलना और निर्मा कोर्ट फीडर में एमपीईबी कैंपस, न्यू कलेक्टोरेट, कोर्ट, रेलवे कालोनी, नई सडक़ फीडर में जाटपुरा, उदासी आश्रम, नई सडक़, जिला अस्पताल, सहयोग अस्पताल, आशीर्वाद अस्पताल। हाट रोड फीडर क्षेत्र में पंडाजी चौराहा, खटीक मोहल्ला, श्याम डेयरी, राधा कालोनी, शांति पब्लिक स्कूल, प्रताप छात्रावास।, बीजी रोड गुप्ता कालोनी, कस्तूरबा नगर, पत्रकार कालोनी। कुशमौदा फीडर में महावीरपुरा, वंदना स्कूल, बलवंत नगर, बरवटपुरा, कुशमौदा में दोपहर 12 से 4 बजे तक बिजली आपूर्ति नहीं हुई। इसके अलावा एबी रोड के चौड़ीकरण के कारण सेंट्रल व बीएसएनएल फीडर पर सुबह 10 से 4 बजे तक वृद्धाश्रम, दलवी कालोनी, न्यू सिटी कालोनी, नानाखेड़ी, क्षेत्र में बिजली गुल रही। 

Similar News