SwadeshSwadesh

घर-घर पहुँचकर मतदाताओं को बता रहे आपका वोट सबसे कीमती

Update: 2019-03-15 16:01 GMT

गुना/निज प्रतिनिधि। मतदाताजागरुकता अभियान के तहत घर-घर पहुँचकर नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी लोगों को मतदान के लिए जागरुक कर रहे है। इस दौरान मतदाताओं को बताया जा रहा है कि उनका वोट कितना कीमती है। शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 35 मातापुरा तथा लूसन बगीचा क्षेत्र में दस्तक दी गई। इस दौरान महिला महिलाओं से मतदान को लेकर हस्ताक्षर भी कराए गए। सीएमओ संजय श्रीवास्तव ने बताया कि मतदाता जागरुकता के लिए छह दलों का गठन किया गया है। यह दल 31 मार्च तक अभियान चलाकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक करेंगे। हेमंत खरे, सतीश श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान में अन्य संगठनों का भी सहयोग लिया जा रहा है। इस दौरान मतदाता जागरूकता केैडल मार्च, दीवार लेखन कार्यक्रम, निबंध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। 

Similar News