SwadeshSwadesh

नहीं चला जिलाध्यक्ष का रौब, कटा चालान

Update: 2019-03-14 16:06 GMT

आरटीओ ने 27 वाहनों से वसूला 33 हजार 500 जुर्माना

-निज प्रतिनिधि-

गुना। लोकसभा आचार संहिता के दौर में परिवहन विभाग की कार्रवाई में ओर तेजी आ गई है। गुरुवार को परिवहन अधिकारी दीपक मांझी के नेतृत्व में अवैध रुप से सडक़ों पर दौड़ रहे वाहनों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान अमले पर रौब जमाने की कोशिश की गई, किन्तु कोई रौब काम न आया और चालान कटाना ही पड़े। एक चार पहिया वाहन के चालक ने एक राजनीतिक दल के जिलाध्यक्ष का वाहन होने की बात कहकर रौंब दिखाने की कोशिश की, किन्तु परिवहन अधिकारी ने उक्त वाहन का भी चालान काट दिया।

बस से वसूले 11 हजार

कार्रवाई के दौरान वाहनों के कागजात जांचे गए तो पदनाम की पट्टियां भी वाहनों से हटाई गईं। कार्रवाई करीब चार घंटे तक चली और इस दौरान एक-एक वाहन के दस्तावेज बारिकी से जांचे गए। श्री मांझी ने बताया कि इस दौरान करीब 65 वाहनों की जांच की गई और इसमें 27 वाहनों में अनियमितताएं पाई गईं। किसी के पास कागजात नहीं थे तो कोई बिना लायसेंस के वाहन चला रहा था। इसके साथ ही वाहनों से हूटर भी हटाए गए, जो परेशानी का सबब बन रहे थे। इसके साथ ही अन्य खामियां भी वाहनों और चालक में मिली। इसके चलते 27 वाहनों पर 33 हजार 500 रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसके साथ ही चार बसों पर भी जब्ती की कार्रवाई की गई है। यह बसें बिना कागजात के ही सडक़ों पर दौड़ रहीं थी। इन बसों को पुराने कार्यालय में खड़ा किया गया है। एक बस से 1 लाख 10 हजार का टैक्स जमा कराया गया है। दीपक मांझी ने बताया कि कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। 

Similar News