हड्डी मिल पर बदमाशों का आतंक

Update: 2019-03-12 15:45 GMT

रहवासियों ने की एसपी से पुलिस चौकी खोलने की मांग

-निज प्रतिनिधि-

गुना। शहर के हड्डी मिल व जगनपुर क्षेत्र में बदमाशों का आतंक बना हुआ है। रहवासियों का कहना है कि यहां दिन भर बदमाशों का जमावड़ा रहता है और कई आपराधिक वारदातें हो चुकीं है। अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित रहवासी मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंचे । इस दौरान रहवासियों ने अपना आक्रोष व्यक्त करते हुए डायल 100 की गश्त बढ़ाने व चौकी खोलने की मांग की।

घरों पर फेंकते है पत्थर

रहवासियों ने बताया कि बदमाश मोहल्ले में हथियारों के साथ घूमते है, हंगामा करते है और रात के समय घरों पर पत्थर भी फेंकते है। कुछ दिन पहले एक सेवानिवृत्त बाबू के घर भी चोरी हो चुकी है। यहां से अज्ञात बदमाश मवेशी भी चुरा कर ले गए। आए दिन वहां पर इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही है। उन्होने कहा कि पहले भी इसको लेकर शिकायतें की जा चुकीं है, किन्तु कार्रवाई नहीं होने से बदमाशों के हौसले बुलंद है। 

Similar News