SwadeshSwadesh

कांग्रेस के एजेेंट के रुप में काम कर रहे कलेक्टर-एसपी: ममता

Update: 2019-03-11 15:45 GMT

पूर्व विधायक ने जड़े प्रशासन पर गंभीर आरोप

-निज प्रतिनिधि-

गुना। पूर्व विधायक श्रीमती ममता मीना ने प्रशासन पर गंभीर आरोप जड़े है। उनका कहना है कि कलेक्टर-एसपी कांग्रेस के एजेंट के रुप में काम कर रहे है। जहां कलेक्टर विधायक निधि जारी करने में पक्षपात कर रहे है तो एसपी ने एक भाजपा कार्यकर्ता के पुत्र को ही गायब करवा दिया है। इसके साथ ही उन्होने कांग्रेस सरकार को तबादला सरकार करार दिया। श्रीमती मीना सोमवार को पत्रकारों से चर्चा कर रहीं थीं।

भागा नहीं, गायब करवा दिया

पूर्व विधायक ने कहा कि अवैध उत्खनन की कार्रवाई के नाम पर आशीष साहू को पकड़ा गया था। इसके बाद कलेक्टर, एसपी के सामने युवक के साथ मारपीट की गई। इसके बाद पुलिस उसे अपने साथ ले गई। इसके बाद से ही युवक गायब है। न तो उसे न्यायालय में पेश किया गया है और नाहीं वह अपने घर पहुंचा है। उन्होने कलेक्टर पर युवक द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज फाड़ने का आरोप भी लगाया। श्रीमती मीना के मुताबिक पुलिस युवक के कस्टडी से भागने का बहाना बना रही है, जबकि हकीकत में उसे गायब करवाया गया है। ऐेसा इसलिए किया गया है कि युवक भाजपा कार्यकर्ता का पुत्र है। पूर्व विधायक ने युवक के साथ अनहोनी होने की आशंका जताई। मधुसूदनगढ़ के ढाकोन्या में ऐसे ही एक मामले में युवक के साथ मारपीट होने और उसे फिर राजनीतिक दबाव में छोड़ने के मामले की जानकारी होने से उन्होने इनकार किया। 

Similar News