SwadeshSwadesh

गर्भाशय कैंसर का कारण अज्ञात: शर्मा

Update: 2019-03-11 15:44 GMT

शिविर में हुआ 155 महिलाओं का परीक्षण, दी जानकारी

-निज प्रतिनिधि-

गुना। महिलाओं में गर्भाश्य कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे है। हर 8 मिनट में 2 महिलाओं की मौत इस कैंसर से होती है। सबसे गंभीर बात यह है कि इस कैंसर का स्पष्ट कारण अब तक सामने नहीं आ पाया है। यह जानकारी डॉ. एलके शर्मा ने दी। डॉ. शर्मा महिला रोग एवं कैंसर जांच व परामर्श चिकित्सा शिविर के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। शिविर कैन्ट अस्पताल में रोटरी क्लब, सिविल सर्जन एवं मानसी मॉ बेटी समिति व महिला एवं बाल विकास के सहयोग से आयोजित किया गया था। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. पी बुनकर, सीए डॉ. एसपी जैन, मनोज भारद्वाज, डॉ. आभा शर्मा, डॉ शिल्पा टांटिया, डॉ. वीरेन्द्र रघुवंशी डॉ. राघवेंद्र टाटके, दिनेश सोनी, पवन अग्रवाल, गोपाल सक्सेना, विकास जैन मौजूद थे।

वैक्सीन से दूर हो जाती है आशंका

डॉ. शर्मा ने बताया कि इस कैंसर के लक्षण साफ तौर पर सामने नहीं आते है। साथ ही कारण भी स्पष्ट नहीं है। माना जाता है कि यह एचपीवी वायरस 16 एवं 18 द्वारा होता हैं। अगर शारीरिक संबंध कम उम्र में शुरू हो जाते हैं तो इस कैंसर की आशंका अधिक बढ़ जाती हैं। अगर हम समय रहते बच्चियों को 10 से 15 वर्ष की उम्र में ही वेक्सीन लगवा दे तो इसकी भविष्य में आशंका नगण्य हो जाती हैं। डॉ. शर्मा ने कहा कि शुुरुआती दौर में बीमारी का पता चलने पर इसे पूरी तरह ठीक भी किया जा सकता है। शिविर में कैन्ट क्षेत्र की 20 आंगनबाड़ी केंद्रों की 35 से 50 उम्र तक की 155 से अधिक महिलाओं की जांच कर उनको नि:शुल्क दवाइयां एवं उचित मार्गदर्शन विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दिया गया।

Similar News