SwadeshSwadesh

पहले कराया गया योग, फिर रैली निकालकर किया लोगों को जागरुक

Update: 2019-03-07 18:37 GMT

-निज प्रतिनिधि-

गुना। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में गुना तहसील के गांव मकरावदा में योग प्रचारक अजीत यादव के द्वारा निशुल्क पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । योग शिविर में सभी ग्रामीण जनों ने उमंग उत्साह के साथ भाग लेकर योग के गुर सीखें । योग शिविर में सभी प्रकार के रोगों के लिए योग का अभ्यास करवाया गया । शिविर के मध्य में ग्राम जनों के साथ ग्राम में योग जागरण रैली, नशा मुक्ति रैली, स्वच्छता अभियान चलाकर जन जागरूकता अभियान चलाया शिविर की दौरान विद्यालय में विद्यार्थी संस्कार शिविरों का आयोजन किया गया। शिविर में आरोग्य सभा के माध्यम से घरेलू उपचारों के जैसे तुलसी, नीम, गिलोय,एलोवेरा, आंवला से कैसे कई प्रकार की बीमारियों की रोकथाम की जा सकती है उसकी जानकारी दी गई । शिविर में रमेश, राजकुमार, किसन, मनोज सुन्दर लाल, दीपक, जय सिंह, नरेंद्र, कन्हैयालाल, राजपाल आदि योग साधक गण उपस्थित रहे। 

Similar News