बच्चे चोटिल, बस हुई क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला
-निज प्रतिनिधि-
गुना। शहर की रशीद कॉलोनी में गुरुवार को स्कूली बच्चों से भरी एक बस मकान में घुस गई। ईश्वर की कृपा रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ और बस क्षतिग्रस्त होने के साथ एक, दो बच्चों को मामूली चोंट लगी। बस विद्या भवन पब्लिक स्कूल की थी। बाद में बच्चों को दूसरे वाहन से स्कूल रवाना किया गया। हालांकि इस घटना ने बच्चों को लेकर स्कूली वाहनों में बरती जा रही लापरवाही को जरुर सामने ला दिया है। बताया जाता है कि विद्या भवन पब्लिक स्कूल की एक बस क्रमांक एमपी 07- पी-0354 मालपुर रोड से निकल रही थी। इसी दौरान बस एक मकान से जा भिड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस की गति तेज थी, इसी के चलते यह हादसा हुआ है। हालांकि इस दौरान बड़ा हादसा टल गया। जहां बस क्षतिग्रस्त हुई तो एक, दो बच्चों को मामूली चोटें आईं। घटना के बाद मौके पर हुजूम जमा हो गया।
बच्चों की जान से खिलवाड़
गौरतलब है कि स्कूली वाहनों में बच्चों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। जहंा वाहनों में यातायात नियमों का पालन नहीं हो रहा है तो स्कूल वाहन संचालन के लिए निर्धारिण मापदंडों को भी दरकिनार किया जा रहा है। इसी के चलते इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। स्कूल बसों की स्थिति तो फिर भी ठीक है, किन्तु ऑटो में बच्चों को खतरनाक तरीके से सफर कराया जा रहा है। एक ऑटो में 10 से 12 बच्चे तक भरे जा रहे है, जबकि नियमानुसार 5 बच्चे से ज्यादा नहीं बैठाए जा सकते है। इसके साथ ही ऑटो चालक काफी तेज गति से ऑटो चलाते है। यातायात पुलिस भी जब-तब इन पर औपचारिक कार्रवाई ही करती है।