भाजुयमो ने बाइक रैली निकालकर लिया संकल्प
-निज प्रतिनिधि-
गुना। आओ बनाए, मोदी को फिर प्रधानमंत्री, इस संकल्प के साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शनिवार को बाइक रैली निकाली। रैली में बड़ी संख्या में भाजुयमो कार्यकर्ताओं सहित युवाओं ने हिस्सा लिया। रैली का विशेष आकर्षण वीर जवान अभिनंदन रहे, जिनके पोस्टर पूरी रैली में छाए रहे। रैली जिले की चारों विधानसभाओं में एक साथ निकली। शहर में शास्त्री पार्क से शुरु होकर रैली गुरुद्वारा मार्ग, जयस्तम्भ चौराहा, सदर बाजार, सुगन चौराहा, नीचला बाजार, हाट रोड होते हुए बूढ़े बालाजी पहुंचकर समाप्त हुई। रैली के दौरान युवा नारेबाजी कर रहे थे।
मोदी ने बढ़ाया देश का मान
रैली से पूर्व लक्ष्मीगंज में आयोजित कार्यक्रम को संबधित करते हुए भाजपाजनों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया में भारत का मान बढ़ाया है । उन्होने न सिर्फ पुलवामा में हुए कायरना हमला का बदला लिया, बल्कि पाकिस्तान को घुटनों पर लाकर कैद भारतीय पायलट को छोडऩे के लिए भी मजबूर कर दिया। भाजपाजनों ने कहा कि देश हित में नरेन्द्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाना जरुरी है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिकरवार, गुना विधायक गोपीलाल जाटव, नपाध्यक्ष राजेन्द्र सलूजा, राधेश्याम पारीक, सूर्यप्रकाश तिवारी, हरि सिंह यादव, पन्नालाल शाक्य, गोविंद राठी, विश्वनाथ सिकरवार, मनोज दुबे, सुशील दहीफले, आयुष जैन, विकास जैन, अरुण चतुर्वेदी, आरएन यादव, गिर्राज भार्गव, दिनेश शिवहरे,रमेश मालवीय आदि मौजूद थे।