सैनिकों के लिए हुए विशेष शांतिधारा

Update: 2019-03-01 08:19 GMT

सकुशलता के लिए की गई प्रार्थना

-निज प्रतिनिधि-

गुना। पंचकल्याणक महामहोत्सव के मौके पर गुरूवार को गुलाब गंज स्थित श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पर चार दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जैन मिलन के प्रचार मंत्री सुनील झंडा ने बताया कि 1 मार्च तक आयोजित होने वाले इस आयोजन के तहत गुरूवार को भगवान शांतिनाथ का वार्षिक महामस्तकाभिषेक किया गया। इस दौरान आरोन जैन समाज कमेटी द्वारा देश की सीमा पर तैनात सेना के जवानों के हित में विशेष शान्तिधारा की गई। साथ ही सैनिकों की सकुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस मौके पर गुलाबगंज जैन मंदिर से एक रथ यात्रा प्रारंभ हुई। इस रथ में जिनेन्द्र भगवान की प्रतिमा को विराजमान करके शोभायात्रा निकाली गई, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए वापिस गुलाबगंज मंदिर पहुँची। 

Similar News