-निज प्रतिनिधि-
गुना। मन की बात कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को भाजपाजनों को लोकसभा चुनाव के लिए जीत का गुरु मंत्र दिया। मेरा बूथ सबसे मजबूत के तहत नवलोक में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो क्रॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री ने भाजपाजनों से सीधी बात की। प्रधानमंत्री ने भाजपाजनों से कहा कि वह अपने बूथ को सबसे मजबूत करें। चुनाव का सीधा सूत्र है कि बूथ जीतो, चुनाव जीतो। भाजपा कार्यकर्ताओं को इसी सूत्र पर अमल करना है। प्रधानमंत्री के अनुसार इसके लिए जरुरी है कि संबंधित बूथ वाले कार्यकर्ता का वहां के मतदाता के साथ सतत् संपर्क हो। इस दौरान अनेक भाजपाजनों ने नमो एप के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बातचीत की। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिकरवार, गुना विधायक गोपीलाल जाटव, नपाध्यक्ष राजेन्द्र सलूजा, महाराज सिंह लोधा, आरएन यादव, आलोक उपाध्याय, विकास जैन, धर्मेन्द्र सिकरवार मौजूद थे।