प्रभारी मंत्री ने किया आंगनबाडिय़ों का निरीक्षण, बच्चें को दुलारा

Update: 2019-02-26 18:58 GMT

-निज प्रतिनिधि-

गुना। महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं जिले की प्रभारी इमरती देवी ने मंगलवार को आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों की शिकायत न मिलने की हिदायत दी। उन्होने वार्ड नंबर एवं गणेशपुरा की आंगनबाडिय़ों का निरीक्षण किया। जिसमें आंगनबाड़ी केन्द्रों का व्यवस्थित संचालन, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण नाश्ता एवं भोजन देने, सभी कार्यक्रम एवं गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने बाल संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण भी किया। उन्होंने बच्चों से बात की और कहा कि मेहनत-मजदूरी करके भले ही जीवन करो पर चोरी या अन्य अपराध कभी नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गलत सीख देने वाले की बात कभी न माने। इस दौरान उन्होंने परामर्शदाता कक्ष, चिकित्सा कक्ष, किशोर न्याय बोर्ड कक्ष, कार्यशाला, डायनिंग हॉल, सोने के कमरों को देखा और सुविधाओं की जानकारी ली।

Similar News