यह देश है वीर जवानों का...

Update: 2019-02-26 18:40 GMT

पुलवामा हमले से शोकाकुल गुना में पाकिस्तान पर हुए हमले ने भरा जोश, रात तक चला जश्न का दौर

-निज प्रतिनिधि-

गुना। यह देश है वीर जवानों का... तोड़ दो हाथ अगर, हाथ उठने लगे, सबसे आगे हिन्दूस्थानी, हम हिन्दुस्थानियों की ठोंकर में है जमाना... आदि, आदि। सीने में नया जोश और उमंग भरने के साथ वीरों की भुजाएं फडक़ाने वाले देशभक्ति से परिपूर्ण यह गीत सोमवार को गुना की हवाओं में गूंजते रहे। मौका 15 अगस्त का नहींं था और सोमवार को 26 जनवरी भी नहीं थी। फिर भी माहौल देशभक्ति से ओतप्रोत था और हर किसी का सीना चौड़ा होकर 56 इंच का हो गया था। दरअसल पुलवामा हमले में 40 वीर सैनिकों की शहादत से शोकाकुल गुना में पाकिस्तान पर हिन्दुस्तान द्वारा किए गए जबर्रदस्त हमले ने जोश भर रखा था। इसके मद्द्ेनजर सुबह से शुरु हुआ जश्न का माहौल रात तक देखने को चला। इसमें राजनीतिक दल शामिल रहे तो विभिन्न संस्थाएं और आमजन भी। सभी का एक स्वर में कहना रहा कि यहीं भारत के वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है। 

कहा था-घर में घुसकर मारेंगे, करके दिखाया

हमले के बाद आम चर्चाओं एवं सोशल मीडिया पर भी जोशखरोश से भरीं प्रतिक्रियाएं सामने आ रहीं है। चाहे व्हाट्सअप हो या फेसबुक या मैसेज सभी पर धड़ाधड़ प्रतिक्रियाओं का दौर चल रहा है। किसी प्रतिक्रिया में मोदी को 56 इंच का सीना दिखाने वाला बताया जा रहा है तो कोई इसे तेरहवी पर पुलवामा के वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि बता रहे है। इसके साथ ही भारत माता की जय, जय हिन्द की सेना, जवानों के प्रणाम जैसे संदेश भी सोशल मीडिया पर खूब पोस्ट, लाइक एवं शेयर किए जा रहे है। संक्षेप में पाकिस्तान पर किए गए हमले से हर कोई उत्साहित और प्रसन्न है।

भाजपा-कांग्रेस ने एक साथ मनाया जश्न

भाजपा-कंाग्रेस ने एक साथ बदले का जश्न मनाया। नगर पालिका के सभी पार्षद एकजुट होकर रैली के रुप में हनुमान चौराहा पहुँचे। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज लहराया जाता रहा और जोरदार नारेबाजी की गई। हनुमान चौराहे पर आतिशबाजी भी की गई। इस दौरान सभी में खासा जोश देखने को मिला। नपाध्यक्ष राजेन्द्र सलूजा ने कहा कि इस हमले से हर भारतवासी का सीना चौड़ा होकर 56 इंच का हो गया है, वहीं महिला पार्षदों ने कहा कि हमारे वीर जवानों ने अपने साथी शहीद जवानों का बदला ले लिया।

जश्न मनाकर बोली भाजपा, मोदी ने दिखाया 56 इंच का सीना

पाकिस्तान पर हुए हमले का जश्न भाजपा ने ढोल-नगाड़े बजाकर मनाया। पुरानी जज्जी के सामने भाजपाजनों ने आतिशबाजी चलाई एवं मिष्ठान वितरण किया। इस मौके पर नारेबाजी करते हुए भाजपाजनों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 56 इंच का सीना दिखा दिया है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिकरवार, गुना विधायक गोपीलाल जाटव, राधेश्याम पारीक, विश्वनाथ सिंह सिकरवार, आरएन यादव, विकास जैन, मनीष कृष्णानी, दिलीप राठौर, प्रदीप औदीच्य मौजूद थे।

गली-गली में गूंजे भारत माता के जयकारें

हिन्दुस्तान द्वारा किए गए हमले को लेकर हर कोई उत्साहित है। न सिर्फ राजनीतिक दलों एवं संस्थाओं ने बल्कि आमजन ने भी इसका भरपूर जश्न मनाया। यहीं कारण रहा कि गली-गली, मोहल्लों-मोहल्लों में भारत माता के जयघोष गूंजते रहे। लोगों ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया। नारे लगाए तो आतिशबाजी चलाकर मिष्ठान भी वितरण किया। इतना ही नहीं, बधाई एवं शुभकामनाओं का दौर भी चलता रहा।

सिंधिया ने किया सैल्यूट, जयवर्धन, लक्ष्मण सिंह ने किया समर्थन

भारतीय सेना की कार्रवाई को कांग्रेस महासचिव एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सैल्यूट किया है तो नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने ट्विट कर कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होने देश एवं सेना के साथ खड़े होकर समर्थन की बात कही, वहीं चांचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह ने वायु सेना के वीरों को प्रणाम करते हुए कहा पंछी ( मिराज 2000) नदिया, पवन के झोंके, कोई सरहद न इन्हे रोके। इसके साथ ही अन्य जनप्रतिधियों एवं नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया में सेना के साहस को प्रणाम किया है। साथ ही कार्रवाई की सराहना की है। मुस्लिम समाज ने भी हमले का जश्न मनाया। हनुमान चौराहे पर आतिशबाजी की गई और हिन्दूस्तान जिंदाबांद एवं पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। 

Similar News