हमारे दम पर चल रही कांग्रेस सरकार: सिंह

Update: 2019-02-24 18:34 GMT

बसपा के लोकसभा प्रत्याशी का संपर्क शुरु

-निज प्रतिनिधि-

गुना। अपने गठन के बाद से ही सहयोगियों की धमकी और उलाहनों को झेलने के लिए मजबूर कांग्रेस सरकार को फिर उलाहना मिला है। यह उलाहना इस बार शिवपुरी-गुना संसदीय क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी लोकेन्द्र सिंह किरार ने दिया है। श्री किरार ने कहा है कि मध्य प्रदेश में उनकी पार्टी का जनाधार नहीं होने की बात निराधार है, अगर ऐसा होता तो प्रदेश में उनके दो विधायक नहीं होते, यहीं वो विधायक है, जिनके दम पर कांग्रेस सरकार चल रही है। श्री किरार रविवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।

यह कैसे विकास के मसीहा?

श्री किरार ने पत्रकारवार्ता में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं सिंधिया परिवार को निशाने पर लेते हुए कहा कि इस क्षेत्र में अधिकांशत: एक ही परिवार का शासन रहा है, बावजूद इसके विकास के क्षेत्र में संसदीय क्षेत्र मीलों पीछे है। इस परिवार के लोग खुद तो विदेश घूमते है, फिर अपने क्षेत्र को विदेश क्यों नहीं बना पाए? आखिर यह कैसे विकास के मसीहा है, जो अपने ही क्षेत्र में विकास नहीं करा पाए। श्री किरार ने कहा कि क्षेत्र में न तो कोई उद्योग है और न मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल और न शिक्षा के बेहतर साधन। आखिर 70 सालों में इस परिवार ने क्या किया?

क्षेत्र में स्थापित करेंगे लोकतंत्र

बसपा प्रत्याशी ने क्षेत्र में राजतंत्र कायम रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह यहां लोकतंत्र स्थापित करेंगे। लोकसभा चुनाव में उन्होने सपा-बसपा गठबंधन की बात कहते हुए जानकारी दी कि इसको लेकर सीटों का बटवांरा हो चुका है। उन्होने चुनाव के लिए जनसंपर्क शुरु होने की भी बात कही। 

Similar News