कस्तूबा महाविद्यालय में आयोजित हुआ विदाई समारोह
-निज प्रतिनिधि-
गुना। शासकीय कस्तूरबा कन्या महाविद्यालय में सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अवसर था बीए प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की छात्राओं द्वारा फाइलन की छात्राओं को दी गई विदाई का। कार्यक्रम में नाच गाकर, उत्साह के साथ वरिष्ठ छात्राओं को आत्मीय एवं भव्य विदाई दी गई। इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, वहीं छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का भी प्रदर्शन किया।
नेहा चुनी गईं मिस कस्तूरबा
कार्यक्रम में नेहा जाटव मिस कस्तूरबा चुनी गईं तो मिस फेयरवेल का खिताब रेखा यादव को मिला। इसके साथ ही बीए फाइनल में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली शाईन वानो को मिस गोल्ड मेडलिस्ट का खिताब देकर सम्मानित किया । इसी क्रम में वरिष्ठ छात्राओं को रोचक टाइटल भी प्रदान किए गए।
भारतीय संस्कृति का प्रदर्शन
कार्यक्रम में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक गीत एवं नृत्य की मनमोहर प्रस्तुतियां दीं। वरिष्ठ छात्राओं ने साड़ी पहनकर भारतीय संस्कृति की गौरव को प्रदर्शित किया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ विनीता विजयवर्गीय ने माँ सररस्वती की प्रतिमाा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवल कर किया। तीन दिवसीय वार्षिक स्नेह सम्मेलन में आयोजित खेल, साहित्यिक एवं सांस्कृति विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कार्यक्रम में पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र वितरित किए गए। संचालन रितिका जैन एवं प्रिया जाटव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुस्कान शर्मा, ज्योत्सना भार्गव, नेहा सिंघल, काजल खान, श्रुति दुबे, रानी खान आशियाना वानो का विशेष सहयोग रहा