-निज प्रतिनिधि-
गुना। स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के निर्देश के बाद प्रशासन जिला अस्पताल का स्वरुप बदलने में लग गया है। इसको लेकर कलेक्टर भास्कार लाक्षाकार ने अस्पताल प्रबंधन की बैठक की। बैठक में कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे। इस बैठक में फिर से ड्रेनेज सिस्टम बनाने के साथ कई अन्य निर्माण कार्यों की योजना भी तैयार की गई। इससे पहले सभी ने अस्पताल का भ्रमण भी किया।
अलग से बनेगी योजना
बैठक में तय किया गया कि अस्पताल का ड्रेनेज सिस्टम का पुर्ननिर्माण होगा। इसके लिए अलग से योजना तैयार करने के निर्देश कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने दिए। इसके साथ ही पेयजल टंकी के पुर्ननिर्माण की आवश्यकता जताई गई। बैठक में तय हुआ कि इसके लिए भी प्रस्ताव तैयार कर भेजा जाएगा। बैठक में बताया गया कि भविष्य में अस्पताल को 800 बिस्तर का किया जाना है। इसके हिसाब से ही ड्रेनेज और पानी की टंकी का प्रस्ताव तैयार किया जाना चाहिए। इसके साथ ही परिसर के सभी भवनों के अनुरक्षण एवं जरूरत के मुताबिक बनाने, गिराकर नए भवन बनाने का प्लान, नवीन मेटरनिटी भवन में रेंप बनाने पर भी चर्चा हुई
भवन में टपकता है पानी
बैठक में सामने आया कि अस्पताल भवन के कई कक्षों सहित गैलरियों में बारिश के मौसम में पानी टपकता है। जिससे मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस पर तय हुआ कि मरम्मत कर उसे दुरुस्त कराया जाएगा। इसके साथ ही मार्चरी के नजदीक बायोमेडिकल वेस्ट स्टोरेज कक्ष बनाने स्थल चयन, महिला-पुरुष प्रसाधन बनाने का निर्णय हुआ।
मिलेगा आरओ का पानी
बैठक में पेयजल की समस्या का मुददा भी उठा। सामने यहां के एक तो मरीजों को पानी उपलब्धता में परेशानी होती है और दूसरा पानी मिलता भी है तो वह शुद्ध नहीं रहता है।मरीजों को बाहर से खरीददर पानी पीना पड़ता है। इसको लेकर तय किया गया कि अस्पताल में आरओ मशीन लगवाई जाएगी, जिससे शुद्ध पानी मिल सके। साथ ही निर्माणाधीन ओपीडी पंजीयन कक्ष, प्रसूति गृह का प्रतीक्षा स्थल, सायकिल स्टेंड के काम को जल्द पूरा करवाने के कलेक्टर ने निर्देश दिए।
सुरक्षाकर्मी बढ़ाए जाएंगे
अस्पताल में होती चोरी की घटनाओं को लेकर तय किया गया कि सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढा़ई जाएीग। आयुष्मान योजना में केस स्टेट्स बढ़ाए जाने के साथ ही ईएनटी एवं नेत्र विभाग में आवश्यकतानुसार उपकरणों के लिए बजट प्राप्त करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। बैठक में प्रदेश कांग्रेस महासचिव योगेन्द्र लुम्बा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विट्ठल दास मीना, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुनील अग्रवाल, वरूण सूद एवं रविंद्र रघुवंशी मौजूद रहे।