जयवर्धन ने खेली क्रिकेट, स्टेडियम की दी सौगात

Update: 2019-02-19 15:47 GMT

-निज प्रतिनिधि-

गुना। नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह मंगलवार को अपनी विधानसभा के आरोन क्षेत्र में पहुँचे। यहां उन्होने जहां क्रिकेट के बल्ले पर हाथ आजमाए तो आरोन को खेल स्टेडियम की सौगात भी दी। यह स्टेडियम 2 करोड़ की लागत से बनेगा। एक खेल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम मेेंं जेवी ने बताया कि इस हेतु शासन द्वारा स्वीकृति एवं आवश्यक राशि उपलब्ध करा दी गई है । इसके साथ ही उन्होंने आरोन में गुना रोड पर स्वास्थ्य केन्द्र के लिए नवीन भवन निर्मित होने की स्वीकृति मिलने एवं निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होने की बात कही। इसके साथ उन्होंने अहिरवार समाज के लिए सामाजिक भवन हेतु परीक्षण करने एवं आवश्?यक प्रस्ताव देने के निर्देश भी दिए।


Similar News