-निज प्रतिनिधि-
गुना। लोकसभा चुनाव में भलें ही फिलहाल तीन माह का समय शेष हो, किन्तु इसको लेकर तैयारियों का दौर शुरु हो गया है। खासकर प्रशासन चुनाव को लेकर कमर कसने में लग गया है। इसी क्रम में सोमवार को राजस्व एवं पुलिस महकमे की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने चुनावी तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होने कहा कि वाहनों से हूटर, नेमप्लेट आदि हटवाने के साथ बॉण्ड भरवाने की प्रक्रिया भी जल्द से जल्द पूर्ण करें। बैठक में एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने भी कई निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर एके चांदिल, सहायक कलेक्टर दिव्यांक सिंह, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अखिलेश जैन विशेष रुप से मौजूद थे।
शस्त्र लायसेंस भी निलंबित करें
कलेक्टर ने कहा कि जिले में खनिज के अवैध उत्खनन परिवहन तथा शराब के अवैध कारोबार पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इस दौरान आरोपियों पर हथियार मिले पर उन्हे शस्त्र लायसेंस भी निरस्त किए जाएं। उन्होंने असामाजिक एवं गुंडा तत्वों पर कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए।