पानी को लेकर घेरा कलेक्टर निवास

Update: 2019-02-18 12:06 GMT

पानी के अभाव में सूख रही फसल, दबंगों ने रोका पानी

-निज प्रतिनिधि-

गुना। पानी की समस्या को लेकर रविवार को बमौरी क्षेत्र के ग्रामीणों ने कलेक्टर निवास घेर लिया। ग्रामीणों का कहना रहा कि नहर का पानी दबंगों ने रोक लिया है, जिससे उनकी फसलों को पानी नहीं मिल पा रहा है। पानी के अभाव में फसल सूख रहीं हैं। इस दौरान सूचना मिलने पर भाजपा जिला मंत्री महैन्द्र सिंह किरार मौके पर पहुँचे और अधिकारियों से चर्चा कर तहसीदार संदीप श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपकर समस्या के निदान की मांग की।

ऊपर रोक लिया है पानी

रामनगर, किशनपुरा, टकोदिया, भूमड़ाखेड़ी, कोहन, बनियानी, पाठी, चकफारनीखेड़ा, सेमराखेड़ा आदि के किसानों ने बताया कि रामपुर मकरावदा बांध से हमीरपुर की ओर जाने वाली नहर से 20 दिन पहले पानी छोड़ा गया है, जो अब तक मगरोड़ा सेनबोर्ड तक पहुंचा है। रिंकू, अमर सिंह, कल्लू, धर्मेन्द्र आदि सहित डेढ़ दर्जन किसानों ने बताया कि नहर का पानी ऊपर दबंग किसानों ने ऊपर रोक लिया है। जिससे पानी नीचे खेतों में नहीं पहुँच पा रहा है। जिससे उनकी फसल सूख रहीं है। कई बार आग्रह करने पर भी पानी उनके खेतों तक नहीं पहुँचाया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जल्द ही अगर उनकी फसल को पानी नहीं मिलता है तो उनकी फसल पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी। पानी नही मिलने पर उन्होने प्रदर्शन की बात कही है।

कलेक्टर से मिलने को अड़े किसान

किसान अपनी समस्या को लेकर रविवार को कलेक्ट्रेट पहुँचे, किन्तु साप्ताहिक अवकाश होने के कारण उन्हे यहां कोई नहीं मिला। इसके बाद वह कलेक्टर निवास पर पहुँचे और कलेक्टर से मिलने की जिद पर अड़ गए। यहां ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया। सूचना मिलने के बाद भाजपा जिला मंत्री महैन्द्र सिंह किरार भी मौके पर पहुंच गए। उन्होने अधिकारियों से चर्चा की। इसके बाद तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे, जिन्हे ज्ञापन सौपा गया। उन्होने एक, दो दिन में समस्या हल कराने की बात कही है। 

Similar News