कई सौगात दे गए रेलवे जीएम

Update: 2019-02-16 16:02 GMT

रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया, यात्री सुविधाओं को परखा

-निज प्रतिनिधि-

गुना। रेलवे महाप्रबंधक अजय विजयवर्गीय शनिवार को गुना आए। इस दौरान उन्होने रेलवे स्टेशन का निरीक्षम करते हुए यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। अपने दौरे के दौरान जीएम कई सौगातें भी गुना को दे गए। जीएम ने जहां सुबह की सैर एवं कसरत के लिए एक्यूप्रेशर पार्क की सौगात दी तो रेलवे स्टेशन पर वेटिंग रूम व खेल इंस्टीटयूट को भी यात्रियों को समर्पित किया। उनके साथी डीआरएम शोभन चौधरी भी मौजूद रहे।

दुर्घटना राहत यान देखा

जीएम ने निरीक्षण के दौरान दुर्घटना राहत यान को भी देखा। उन्होने कहा कि इसे और आधुनिक बनाने की जरुरत है। उन्होंने राहत यान में आग बुझाने के उपकरण, ट्रेन कटर, जैक, मेडिकल किट आदि का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान रेलवे अधिकारियों ने जीएम को जानकारी दी कि यात्री प्रतिक्षालय को नया रुप दिया गया है, इसे हवाई पट्टी के प्रतिक्षालय की तरह बनाया गया है। साइकिल स्टैंड के पास रेलवे इंस्टिट्यूट का जीएम ने फीता काटकर शुभारंभ कराया इसके बाहर परिसर को भी सुंदर बनाने पेंटिंग और रोड बनाई है। जीएम ने इसके बाद रुठियाई स्टेशन का अवलोकन किया। साथ ही कुंभराज, चांचौड़ा आदि स्टेशन की भी व्यवस्थाएं देखीं। रुठियाई रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की चौकी का शुभारंभ किया। जीएम का यह निरीक्षण मक्सी तक रहा। इस दौरान उन्होने यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं का खास तौर से जायजा लिया और उन्होने बेहतर से बेहतर करने के निर्देश दिए। 

Similar News