952 की जांच 66 के होंगे ऑपरेशन

Update: 2019-02-16 15:59 GMT

खैरीखता और बिशनबाड़ा में लगा शिविर

-निज प्रतिनिधि-

गुना। माधवराव सिंधिया स्वास्थ सेवा मिशन के तहत शनिवार को बमौरी के खैरीखता एवं बिशनबाड़ा में नि:शुल्क कान एवं आंख जांच एवं ऑपरेशन शिविर आयोजित किया गया। जिसमें मरीजों की भीड़ उमड़ी । शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों की जांच की। शिविर में 952 मरीजों की जांच की गई। शिविर संयोजक एवं समाजसेवी सुनील अग्रवाल शुभम ने बताया कि कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा उक्त शिविर लगवाया जा रहा है। उन्होने बताया कि सिंधिया के प्रयासों से पहले भी ऐसे शिविर लगते रहे है।

विशेषज्ञों ने दी सेवाएं

मीडिया प्रभारी अंकुर श्रीवास्तव ने बताया कि शिविर में दिल्ली के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ अंकित मेहरा, डॉ शशांक चौधरी एवं डॉ रितेश कांसल ने मरीजों ने अपनी सेवाएं देते हुए मरीजों की जांच की। साथ ही लॅायन्स नेत्र चिकित्सालय, गुना की नेत्र विशेषज्ञ टीम डॉ नरेश देव, गुड्डू वारसी ने भी सेवाएं दीं।

61 मरीजो को श्रवण यंत्र वितरित

शिविर में 66 मरीजों को नेत्र एवं 33 मरीजों को कान के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया है। इसके साथ ही 563 चश्में बांटे गए एवं 61 मरीजो को श्रवण यंत्र वितरित किए गए। संस्था द्वारा कल गुना विधानसभा के बजरंगगढ़ एवं बरखेडागिर्द में शिविर लगेगा। इस मौके पर मुरारी लाल धाकड़, संतोष यादव, रामनाथ सिंह परांठ, द्वारका धाकड़ , कल सिंह पटेलिया, कालू पटेलिया, रमेश पटेलिया, कपिल सोनी, दंगी सरपंच, रामू धाकड़, राजेश धाकड़ विशेष रूप से उपस्थित थे। 

Similar News