SwadeshSwadesh

सरकार बदलते ही बंद हुईं कक्षाएं

Update: 2019-02-13 17:00 GMT

राशि का टोटा, सैकड़ों विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय

-निज प्रतिनिधि-

गुना। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद कांग्रेस की सरकार काबिज होते ही बैचलर ऑफ सोशल वर्क (बीएसडब्ल्यू) कोर्स की कक्षाएं बंद हो गई हैं। जिससे विद्यार्थियों को अपने भविष्य पर खतरा मंडराता दिख रहा है। इस चलते विद्यार्थी जिम्मेदारों के पास गुहार लगाने पहुंच रहे है।मंगलवार को जहां उन्होने इसको लेकर जनसुनवाई में आवेदन सौपा तो बुधवार को बीनागंज एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया। विद्यार्थियों का कहना है कि अगर यह कोर्स बीच में बंद कर दिया जाता है तो उनका भविष्य चौपट हो जाएगा।

नहीं आ रहा बजट

उल्लेखनीय है कि बीएसडब्ल्यू कोर्स जन अभियान परिषद के माध्यम से मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास के तहत संचालित किया जा रहा था। विद्यार्थियों ने बताया कि सरकार बदलने के बाद बजट नहीं मिलने से कक्षाएं बंद हो गईं। परिषद द्वारा कार्यकारिणी की बैठक के बाद कक्षाएं चालू करने की बात कही थी, किन्तु अब तक कक्षाएं शुरु नहीं हुईं

93 छात्र है अध्ययनरत

ज्ञापन में बताया गया है कि उत्कृष्ट शासकीय उच्चतर माध्य विद्यालय बीनागंज में बीएसडब्ल्यू प्रथम वर्ष द्वितीय वर्ष और अंतिम वर्ष की कक्षाएं संचालित हो रही थी। जिसमें 93 छात्र अध्ययनरत थे। शासन ने इस कोर्स को बंद कर दिया है। जिससे इन छात्रों का भविष्य अंधकारमय आ गया है। ज्ञापन देने वालों में छात्र गौरी शंकर मेहर अरुण पारीक रेखा विश्वकर्मा अनीता हरिजन तखत सिंह भील ओम प्रकाश गिरी शामिल है।

४८७ विद्यार्थियों के भविष्य पर लटकी तलवार

छात्रों ने बताया कि बीएसडब्ल्यू कोर्स को सरकार नेे नियमित पाठ्यक्रम के समतुल्य मान्यता प्रदान की थी। अब सरकार बदलने के बाद कक्षाएं बंद होने से जिले भर में 487 विद्यार्थियों का भविष्य संकट में आ गया है। विद्यार्थियों में गुना विकासखंड में 98, आरोन में 84, बमोरी में 103, चाचौड़ा में 93 और राघौगढ़ में 109 विद्यार्थी शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने अन्य किसी कोर्स में एडमीशन नहीं लिया। 

Similar News