आधार केन्द्र बंद, परेशान ग्रामीणों ने रोका रास्ता

Update: 2019-02-13 16:57 GMT

-निज प्रतिनिधि-

गुना। लंबे समय से कलेक्ट्रेट में संचालित हो रहे आधार निर्माण केंद्र को बुधवार को अचानक बंद कर दिया गया है। कैन्द्र बंद करने को लेकर पूर्व सूचना जारी नहीं की गई। इसके चलते बड़ी संख्या में लोगों को परेशान होना पड़ा। परेशान लोगों ने इसके चलते पहले तो कलेक्ट्रेट में ही नारेबाजी करते हुए हंगामा खड़ा किया। इसके बाद बाहर सड़क पर आकर रास्ता रोक लिया। इस प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल थीं। गौरतलब है कि नागरिकों की सुविधा को देखते हुए कलेक्ट्रेट में आधार निर्माण केन्द्र शुरु किया गया था। हालांकि उक्त केन्द्र बहुत ज्यादा सुविधाजनक साबित नहीं हो रहा था, कारण उक्त केन्द्र पर सीमित संख्या में ही टोकन उपलब्ध कराकर आधार कार्ड बनाए जाते थे। फिर भी दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ग्रामीण उक्त केन्द्र पर आकर आधार कार्ड बनवाने की कोशिश करते थे।

भूखे, प्यासे आए थे ग्रामीण

बुधवार को भी बड़ी संख्या में ग्रामीण केन्द्र पर पहुँचे, किन्तु उन्हे केन्द्र बंद मिला। काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी जब केन्द्र नहीं खुला तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उनका कहना था कि वह दूरदराज से आए और सुबह ही कलेक्ट्रेट पहुँच गए थे, किन्तु केन्द्र बंद है। उन्होने बताया कि आधार कार्ड बनवाने और उनमें संशोधन कराने को लेकर वह पिछले कई दिनों से परेशान हो रहे है, किन्तु न तो उनके आधार कार्ड बनाए जा रहे है और नाहीं उनमें संशोधन हो रहा है।  

Similar News