SwadeshSwadesh

प्रशिक्षण देकर समझाया भ्रूण हत्या बंद हो, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ

Update: 2019-02-12 16:05 GMT

-निज प्रतिनिधि-

गुना। कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार के मार्गदर्शन में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजनांतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा खण्ड स्तरीय मास्टर ट्रेनर का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आजीविका मिशन एवं महिला बाल विकास विभाग के खण्ड एवं सेक्टर स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया गया। इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर को भ्रूण लिंग परीक्षण रोकने, भू्रण हत्या पर रोक लगाने, बालिकाओं के जन्म को प्रोत्साहित करने, जन्म के बाद उनकी उत्तरजीविता एवं संरक्षण सुनिश्चित करने, बालिकाओं को स्कूल में प्रवेश दिलाना, ड्राप आउट कम करने तथा बालिकाओं की सहभागिता सुनिश्चित की बात कही गई। प्रशिक्षण जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी आरबी गोयल, एवं पीसीपीएनडीटी की प्रभारी श्रीमती ई थामस द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर बताया गया कि गुना जिले का शिशु लिंगानुपात 2011 की जनगणना के अनुसार 920 है।

Similar News