SwadeshSwadesh

गुणवत्ता ही स्वयंसेवक की पहचान: शर्मा

Update: 2019-02-10 15:50 GMT

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गुणवत्ता पथ संचलन निकला

-निज प्रतिनिधि-

गुना। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक की पहचान गुणवत्ता है। कठोर परिश्रम के माध्यम से जब व्यक्ति का शारीरिक एवं बौद्धिक निर्माण हो जाता है तो उसमें गुणवत्ता दिखाई देने लगती है, ऐसे स्वयंसेवकों को गुणवत्ता संचलन में भाग लेने का अवसर प्रदान कराया जाता है। इसी कड़ी में आज का यह पथ संचलन निकाला जा रहा है। उक्त विचार राष्ट्रवादी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह दिनेश शर्मा ने व्यक्त किए। श्री शर्मा संघ के गुणवत्ता पथ संचलन निकाले जाने के अवसर पर स्वयंसेवकों को बौद्धिक प्रदान कर रहे थे। इस अवसर पर जिला कार्यवाह जगमोहन किरार विशेष रुप से मौजूद थे। इस मौके पर शहर के विभिन्न मार्गों से प्रभावी गुणवत्ता संचलन निकाला गया। घोष की ताल पर निकाले गए इस संचलन में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

कदमताल करते हुए निकले स्वयंसेवक


गुणवत्ता पथ संचलन प्रताप छात्रावास स्थित संघ कार्यालय से शुरु हुआ। संचलन यहां से हाट रोड, हनुुमान चौराहा, मुख्य मार्ग, गायत्री मंदिर चौराहा, शांति पब्लिक स्कूल होता हुआ वापस संघ कार्यालय पहुँचकर विसर्जित हुआ। पथ संचलन में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में भाग लिया। संचलन में स्वयंसेवक पूर्ण अनुशासनबद्ध तरीके से घोष की ताल पर कदमताल करते हुए चल रहे थे। इस दौरान जगह-जगह उनका पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान राष्ट्रवाद का वातावरण देखने को मिला।

Similar News