पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग, ट्रक में ठूंस-ठूंसकर भरे थे गौवंश
-निज प्रतिनिधि-
गुना। गौवंश से भरे एक ट्रक को लेकर बुधवार को हंगामा खड़ा हो गया। इस दौरान कुछ युवकों ने पथराव किया तो पुलिस ने उन्हे खदेडऩे के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया। इस दौरान कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। हालंाकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया। युवक जिले में बढ़ रही गौवंश तस्करी को लेकर आक्रोषित थे और उनका कहना रहा कि पुलिस इसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
ऊमरी से पकड़ा था ट्रक
बताया जाता है कि गौवंश से भरा एक ट्रक ऊमरी पुलिस चौकी ने ुपकड़ा था। इस ट्रक में गौवंश ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। इस ट्रक को पुलिस अपने कब्जे में लेकर कैंट कांजी हाउस तक लेकर आई। जहां गौवंश को छोडऩा था। इसी दौरान बड़ी संख्या में युवक मौके पर जुट गए। युवक गौतस्करी को लेकर आक्रोषित थे। यह युवक गौवंश वाले ट्रक पर चढ़ गए। जिसमें गौवंश बेरहमी से भरे गए थे। इनकी हालत देखकर पहले से ही आक्रोषित युवक बिफर गए और उन्होने नारेबाजी करनी शुरु कर दी। इसके साथ ही उन्होने ट्रक पर पथराव भी कर दिया। जिससे ट्रक के कांच फूट गए।
पुलिस ने चलाईं लाठियां
मामले को बिगड़ते देख मौजूद पुलिसकर्मियों ने और पुलिस बल बुला लिया। इसके बाद लाठी चलाते हुए हंगामा कर रहे युवकों को खदेड़ा गया। बाद में काफी देर तक ऐहतियात के तौर पर पुलिस मौके पर मौजूद रही।