माघ में श्रावण का नजारा, तेज हवाओं के साथ झमाझम बरसात

Update: 2019-02-06 15:19 GMT

जिले भर में देर शाम बदला मौसम, आधे घंटे की बारिश में शहर तरबतर

-निज प्रतिनिधि-

गुना। मौसम ने बुधवार को माघ में श्रावण के नजारे दिखाए। इस दौरान तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश देखने को मिली। करीब आधे घंटे की बारिश ने शहर को तरबतर करके रख दिया। मौसम में यह बदलाव न सिर्फ शहर बल्कि पूरे गुना जिले में देखने को मिला। राघौगढ़, आरोन, धरनावदा, चांचौड़ा, बीनागंज, कुंभराज आदि स्थानों से भी बारिश की खबरें निकलकर सामने आ रही है। सभी स्थानों पर आसमान में अचानक बादल छाए, तेज हवा के साथ पानी बरसा है, कहीं-कहीं आंधी भी चली है। इस बारिश से फिर एक बार ठंड का दौर शुरु होने की संभावना है।

दिन भर चुभती रही धूप

मौसम में सुबह से ही धूप चुभती रही। इसके साथ ही ही गर्मी जैसा एहसास होता रहा। हांलाकि छांव में बैठने पर कुछ हद तक सर्दी लगती थी। मंौसम के स्थिति ऐसी थी कि ठंड विदा ले रही हो और गर्मी दस्तक देने जा रही हो। दिन भर इसी तरह के मौसम का सामना नागरिकों को करना पड़ा। इसके बाद देर शाम आसमान में अचानक बादल घिर आए। इसके बाद रिमझिम बारिश शुरु हो गई। थोड़ी ही देर में रिमझिम बारिश ने झमाझम बारिश का रुप ले लिया। इस बीच करीब आधा घंटे पानी गिरा। जिससे शहर तरबतर हो गया।

सडक़ों पर बहे नाले

पानी भलें ही करीब आधा घंटे गिरा हो, किन्तु उसकी गति इतनी तेज थी कि थोड़ी ही देर में पूरे शहर में पानी ही पानी हो गया। इसके साथ ही सडक़ों पर भी नाले बहने लगे। इस दौरान तेज हवा चलती रही, जो बादलों को अपने साथ उड़ा ले जाने की कोशिश करती रही, किन्तु बादल तेज गति से बरसते रहे। 

बादल खुलने के बाद बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग द्वारा इस झमाझम बारिश को लेकर कहना है कि मौसम में नमी बढऩे से यह बारिश हुई है। इसके बाद अब सर्दी जोर पकड़ेगी। जब आसमान साफ हो जाएगा तो एक बार फिर लोगों का सामना तेज सर्दी से होगा। सर्दी का यह दौर चार-पांच दिन तक बना रहेगा। इसके बाद तापमान में बढ़ोत्तरी शुरु हो जाएगी। गौरतलब है कि 10 साल में यह पहली बार है जब फरवरी माह में इस तरह की सर्दी पड़ रही है। फरवरी की शुरुआत में जोरदार ठंड का एहसास हुआ था। इसके बाद पिछले दो दिन से तापमान बढ़ रहा है। इस दौरान न्यूनतम तापमान जहां 14 डिग्री को पार कर चुका है तो दिन का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पिछले 15 दिन में यह सबसे ज्यादा तापमान था।

दो घंटे तक गुल रही बिजली, लोग होते रहे परेशान

बारिश महज आधे घंटे तक हुई, किन्तू इसके बाद करीब दो घंटे तक शहर में बिजली गुल रही। पहले तो तेज हवा और बारिश इसके बाद बिजली गुल होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पूरे शहर में घुप्प अंधेरा पसर गया। बिजली गुल होने के चलते बायपास के पास बिजली लाइन में फाल्ट हो गया था। बारिश थमने के बाद बिजली कंपनी का अमला मौके पर पहुंचा और फाल्ट ठीक किया। इस काम में काफी समय लग गया। इस बीच बिजली गुल रही। गौरतलब है कि करोड़ों रुपए फूंकने के बाद भी शहर की बिजली व्यवस्था के हालात नहीं सुधरे है। जहां जब-तब बिजली गुल होती रहती है ।

फसल को फायदा

बुधवार की बारिश से फसल को फायदा मिलना बताया जा रहा है। हालांकि तेज हवा से गेहूं की फसल को नुकसान भी हो सकता है। किसानों का कहना है कि अगर यहीं पानी हफ्ते, 15 दिन पहले गिर जाता तो फसल को लिए अमृत समान होता। 

Similar News