सावधानी हटी दुर्घटना घटी को दिमाग में रखकर गाड़ी चलाएं

Update: 2019-02-05 15:44 GMT

यातायात सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत कार्यशालाा में बताई छात्राओं को बताए यातायात के नियम

- निज प्रतिनिधि -

गुना। यातायात सप्ताह अंतर्गत शासकीय कस्तूरबा कन्या महाविद्यालय में एस.पी. राहुल लोढ़ा के निर्देशन में यातायात सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजय भदौरिया डी.एस.पी. यातायात ने छात्राओं को यातायात के विभिन्न नियमों के साथ ही तीन मुख्य बातों यातायात शिक्षा, यातायात यांत्रिकी एवं यातयात जानकारी रखने के साथ उस पर अमल करने की बात कही। उन्होनें कहा कि आप स्वयं जागरूक रहकर यातायात के नियमों का स्वयं ध्यान रखकर दूसरों को भी जागरूक करें। सूबेदार मोनिका जैन ने छात्राओं से कहा कि जिंदगी से बड़ी कोई पूँजी नहीं होती और घाटा भी जिंदगी से बढ़ा नहीं होता। आप जब गाड़ी चलाएँ तो हैलमेट, इंडीकेटर, ओवरटेक, स्पीड, हार्न बजाने आदि नियमों का पालन अवश्यक करें। श्रीमती आशा पंवार सहायक उप निरीक्षक (निर्भया मोबाइल) ने छात्राओं को कहा कि कॉलेज, कोचिंग आदि कहीं भी जाएँ, गाड़ी सुरखित स्थान पर खड़ी करें। समय का सदुपयोग करें तथा कोई भी परेशानी हो तो पुलिस सहायता के लिए सदा तत्पर हैं। महाविद्यालय की प्राचार्य ने दो स्लोगन 'दुर्घटना से देर भली' और सावधानी हटी ''दुर्घटना घटी'' को दिमाग में रखकर गाड़ी चलाने की बात कही। इस कार्यशाला में मार्शल आर्ट के जरिए आत्मरक्षा के गुण (तरीके) बताने के लिए जिला बुधु खेल के सचिव के.डी. अहिरवार के प्रतिनिधित्व में बुशु खेल का प्रदर्शन किया गया। इसमें श्री के.डी. अहिरवार, कु. कोनिका जाधव मास्टर युवराज कलावत और धर्मेन्द्र मीना ने बुशु के विभिन्न तरीकों द्वारा आत्मरक्षा के गुर छात्राओं को सिखाए। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनीता जैन ने एवं आभार प्रदर्शन डॉ सतीश चतुर्वेदी ने किया। इस अवसर पर के.के. सक्सेना, डॉ प्रीति श्रीवास्तव, डॉ पूनम पाराशर, प्रदीप पवैया, लोकेश कुशवाह, जावेद अली एवं मनोज मीना का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्राओं ने भागीदारी कर पुरस्कार प्राप्त किया।

Similar News