अनुविभागीय अधिकारी पटवारियों पर रखें प्रशासनिक कसावट: लाक्षाकार

Update: 2019-02-05 15:30 GMT

 कलेक्टर ने आरोन में की जनसुनवाई 

- निज प्रतिनिधि -

गुना। कलेक्टेर भास्कर लाक्षाकार द्वारा निर्देशित किया गया है कि अनुविभागीय अधिकारी (राजस्वे) पटवारियों की कार्यप्रणाली और भू-अभिलेख रिकार्डों पर ध्याान दें तथा पटवारियों पर प्रशासनिक कसावट लाएं। पटवारियों के कारण कोई भी ग्रामीण परेशान नही ंहो, वे यह सुनिश्चित करें। कलेक्टर लाक्षाकार आरोन तहसील मुख्याालय में जनसुनवाई करने ग्रामीणों के बीच पहुंचे थे। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्वग के.एल. यादव, खण्ड् स्तरीय अधिकारी सहित बडी संख्याी में ग्रामीणजन मौजूद रहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में सर्वाधिक आवेदन पटवारियों से संबंधित है। उन्होंजने पटवारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे रजिस्ट्रीब, अविवादित एवं फौती नामांतरण के प्रकरण लंबित नही रखें। शिकायत मिलने पर ऐसे पटवारियों के विरूद्ध सख्तत कार्रवाई की जाएगी और उनकी सेवा की समाप्ति की कार्रवाई की जाएगी। जनसुनवाई के दौरान नगरीय निकाय आरोन क्षेत्र की महिलाओं द्वारा सामाजिक सुरक्ष पेंशन (वृद्धावस्था एवं कल्याणी) के लिए आवेदन दिए जाने पर उन्होंशने मुख्यस नगर पालिका अधिकारी को 6 फरवरी 2019 को पात्र हितग्राहियों की पेंशन स्वीनकृति करने आरोन नगरीय निकाय में शिविर लगाए जाने के निर्देश भी दिए। जनसुनवाई में आस-पास की पंचायतों के 145 ग्रामीणजनों द्वारा प्राथमिकता पर्चियों के अद्यतन कराए जाने, बीपीएल के राशन कार्ड बनवाए जाने, सिंगल विद्युत कनेक्श,न का बिल अधिक आने, नौकरी दिलाए जाने तथा नलकूप खनन् की मांग आदि से संबंधित आवेदन कलेक्टर श्री लाक्षाकार के समक्ष प्रस्तुसत किए गए। उन्होंवने प्रत्येाक आवेदक से चर्चा की, उनकी समस्याकएं जानी और मौके पर निराकरण भी किया। इस अवसर पर आवेदकों द्वारा खुलकर कलेक्टार श्री लाक्षाकार से चर्चा की गई और अपनी-अपनी समस्याकएं बताई गई।

नि:शक्त वीरेन्द्र को मिली ट्रायसाईकिल


आरोन में जन सुनवाई के दौरान चलने-फिरने में असमर्थ नि:शक्त श्री वीरेन्द्र सिंह राजपूत पिता हरनाम सिंह द्वारा ट्रायसाईकिल प्रदान करने संबंधित आवेदन भी दिया गया। कलेक्टर श्री लाक्षाकार द्वारा तत्काल ट्रायसाईकिल स्वीगकृत कर श्री वीरेन्द्र को प्रदान की गई। जिसे प्राप्त कर वह खुशी-खुशी अपने परिजन के साथ घर को लौटा।

Similar News