लोकसभा प्रभारी की मौजूदगी में कांग्रेस की बैठक में आया प्रस्ताव
-निज प्रतिनिधि-
गुना। कांग्रेस महासचिव एवं क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा चुनाव में अपनी परंपरांगत शिवपुरी-गुना संसदीय सीट बदलने की चर्चाओं के बीच उनकी पत्नी श्रीमती प्रियदर्शिनी सिंधिया को इस संसदीय सीट से चुनाव लड़ाने की मंाग उठने लगी है। इस मांग को लेकर एक प्रस्ताव भी मंगलवार को कांग्रेस की बैठक में लाया गया। प्रस्ताव कांग्रेस के लोकसभा प्रभारी एवं राजेन्द्र भारती की मौजूदगी में प्रदेश कांग्रेस महासचिव योगेन्द्र लुम्बा द्वारा लाया गया। प्रस्ताव में कहा गया कि हाईकमान अगर सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को किसी दूसरी सीट से चुनाव लड़ाना चाहती है तो उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया को उनके स्थान पर शिवपुरी-गुना संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया जाए। इस प्रस्ताव का स्वाभाविक रुप से उपस्थित कांग्रेसियों ने समर्थन किया।
भीड़ होना ताकत नहीं : भारती
बैठक में श्री भारती ने कहा कि किसी भी नेता के पास भीड़ होना उसकी ताकत नहीं है, बल्कि वह तब ज्यादा ताकतवर माना जाता है जब यह भीड़ संगठित और अपनी पार्टी और अपने नेता के प्रति समर्पित हो। बैठक में जिलाध्यक्ष वि_लदास मीना, सुमेर सिंह गढ़ा, सुनील अग्रवाल शुभम, महेश रघुवंशी, रविन्द्र रघुवंशीू, कैलाश धाकड़, श्रीमती वंदना मांडरे, मान सिंह परसोदा, मुरारी धाकड़, दिनेश शर्मा, संतोष यादव मौजूद थे।