कैंसर के कारण एवं बचाव को लेकर हुई कार्यशाला
-निज प्रतिनिधि-
गुना। कैंसर की बीमारी काफी तेजी से फैल रही है। जहां सैकड़ों लोग इस बीमारी की गिरफ्त में आ रहे है, वहीं प्रतिदिन 1500 मौत कैंसर की बीमारी से हो रहीं है। यह जानकारी नोडल अधिकारी डॉ. व्हीएस रघुवंशी ने दी। डॉ. रघुवंशी विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय परिसर स्थित रेडक्रास भवन में आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। कार्यशाला में कैंसर के कारण एवं निदान को लेकर जानकारी दी गई।
बच सकती है जान
डॅा. रघुवंशी ने कहा कि कैंसर जानलेवा बीमारी जरुर है, किन्तु अगर शुरुआती दौर में ही इस बीमारी का पता चल जाए तो इससे बचा जा सकता है। डॉ. रघुवंशी के मुताबिक इसके लिए जरुरी है कि व्यक्ति के अगर दृढ इच्छाशक्ति हो और बीमारी का नियमित इलाज कराया जाए। जितनी जल्दी बीमारी का पता चलेगा, उतनी आसानी इलाज में हो जाती है।
सर्वाधिक मुँह के कैंसर
कार्यशाला मेंं सीएस डॉ. एसपी जैन ने बताया कि कैंसर रोगियों में सबसे ज्यादा मुँह के कैंसर के रोगी सामने आ रहे है। यह रोग तंबाकू और सिगरेट के सेवन से हो रहा है, वहीं गर्भाशय कैंसर के रोग को लेकर उन्होने कहा कि इस रोग से बचने के लिए स्वच्छता पर ध्यान देना जरुरी है। उन्होने कहा कि कैंसर को लेकर जागरुकता जगाने की जरुरत है। लोग न सिर्फ खुद कैंसर को लेकर जागरुक बने, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। डॉ. जैन के अनुसार कैंसर की बीमारी बढऩे का कारण लोगों का जागरुक न होना है। इस मौके पर सत्येन्द्र शर्मा, अनिल रघुवंशी आदि मौजूद थे। कार्यशाला का संचालन सत्येन्द्र रघुवंशी ने किया एवं आभार अवधेश भार्गव ने माना।