185 मरीजों की हुई जांच, 86 के होंगे मोतियाबिन्द के ऑपरेशन

Update: 2019-02-03 15:38 GMT

-निज प्रतिनिधि-

गुना । रोटरी क्लब एवं सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के सहयोग से नरेंद्र माहेश्वरी के पिताजी स्व. रामकिशोर माहेश्वरी एवं माताजी स्व.श्रीमती श्यामादेवी माहेश्वरी की पुण्य स्मृति में नि:शुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाविन्द ऑपरेशन शिविर रविवार को आयोजित किया गया। गायत्री मंदिर के पास रोटरी भवन में आयोजित शिविर में डॉ साक्षी जैन एवं देवेंद्र शर्मा व डाल सिंह जादौन द्वारा मरीजों का परीक्षण किया गया। मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि शिविर में 185 ओपीडी, 135 मरीजों को दवाइयां, 12 मरीजों को चश्मे प्रदान किए गए। शिविर में मोतियाबिन्द ऑपरेशन के लिए चिन्हित 86 मरीजों को सदगुरु सेवा संघ आनंदपुर भेजा गया। इस मौके पर रोटरी अध्यक्ष दिनेश सोनी, सचिव पवन अग्रवाल, शिखर चंद जैन, ओपी अग्रवाल, नरेंद्र माहेश्वरी, प्रदीप लोढ़ा, शंभु नाथ तिवारी, ओपी लाहोटी मौजूद थे। 

Similar News