समाज में समर्पण का भाव बनाएं: विश्वजीत

Update: 2019-02-03 15:35 GMT

 सक्षम प्रशिक्षण वर्ग का हुआ समापन 

-निज प्रतिनिधि-

गुना। दिव्यांगों की आवश्यता के अनुसार विभिन्न प्रान्तों में समदृष्टि, क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल सक्षम का गठन किया गया हैं, जो दिव्यांगों के लिए शिक्षा, राजनीतिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, वायुमंडल आदि कार्यो को लेकर सेवा कर रही हैं। आप भी सक्षम कार्य में कैसे भागीदार बन सकते हैं ? इस पर विचार कर सेवा में जुट जाएं। समाज में ऐसा बातावरण निर्मित हो कि जीते जीते रक्त दान, जाते-जाते नेत्र दान होने लगे। उक्त आग्रह क्षेत्रीय संगठन मंत्री विश्वजीत ने व्यक्त किए। विश्वजीत सक्षम सरस्वती शिशु मंदिर महावीरपुरा में आयोजित कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे।

♦ सशक्तिकरण को लेकर चर्चा

कार्यक्रम में दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण को लेकर चर्चा की गई। कार्यक्रम में मध्यभारत अध्यक्ष रवि काँपर गांवकर एवं सचिव केबीएल श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष गोपाल सक्सेना, सचिव डॉ अजय वर्मा मंचासीन रहे।

♦ प्रेरकों का हुआ सम्मान

कार्यक्रम में डॉ अभिलाष राजपूत द्वारा दृष्टिबाधित दिव्यांगों को रोगों से बचाव की जानकारी दी, डॉ रीतेश कांसल ने नाक,कान,गला के उपचार व बचाव एवं डॉ भूपेंद्र धाकरे द्वारा अस्थि बाधित एवं डॉ एलके शर्मा द्वारा मातृ व शिशु दर पर जानकारी दी। कार्यक्रम में दिव्यांगों को प्रोत्साहित करने के लिए दृष्टिबाधित होते हुए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में खेलने वाले सोनू गोलकर व्हील चेयर क्रिकेट खेलने वाले गोपाल शर्मा का सम्मान किया गया। संचालन दिलीप सक्सेना द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रांतीय कार्यालय प्रमुख हरीश चंद जैसवाल, विकास जैन, अशोक शर्मा,आभा सक्सेना, विनोद शर्मा, डॉ भूपेंद्र धाकरे, डॉ अनिल विजयवर्गीय, डॉ नीलकमल शाक्य, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, उषा चौरसिया आदि मौजूद थे। 

Similar News