घटना के समय भोपाल गए थे परिजन
-निज प्रतिनिधि-
गुना शहर की विंध्याचल कॉलोनी में बीती रात चोरों ने धावा बोला। चोरों ने अपना निशाना बैंक प्रबंधक के घर को बनाया और यहां से लाखों का माल समेटकर ले गए। घटना के समय बैंक प्रबंधक परिवार सहित भोपाल गए हुए थे। जानकारी मुताबिक पंजाब नेशनल बैंक में प्रबंधक राजेश मीना विंध्याचल कॉलोनी में निवास करते है। बीते रोज वह परिवार सहित भोपाल गए हुए थे। इसी दौरान रात में उनके घर में चोरों ने धावा बोल दिया। चोर घर में ताला तोडक़र घुसे और इस दौरान नगदी, सोने, चाँदी के आभूषण सहित लाखों का माल चुराकर ले गए। घर मालकिन ने बताया कि उन्हे चोरी की सूचना पड़ोसी ने दी। जिस पर वह वापस आईं तो देखा पूरे घर का सामान बिखरा पड़ा था। 15 हजार रुपए नगद, तीन मंगलसूत्र, दो जोड़ी कान के झुमके, सोने की दो अंगूठी, चांदी की पायजेब, बच्चे की गुल्लक जिसमें 3-4 हजार रुपए थे सहित एक लैपटॉप चोर चुराकर ले गए है। घर की हालत देखकर लग रहा है कि चोरों ने पूरे इत्तिमनान से वारदात को अंजाम दिया है।