-निज प्रतिनिधि-
गुना। कांग्रेस महासचिव एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केन्द्र सरकार के बजट को चुनाव बजट बताया है। उनका कहना है कि वैसे वह ग्रामीण क्षेत्र के दौरे से आ रहे है, इससे उन्हे बजट के संबंध में अधिक जानकारी नहीं है, किन्तु जितनी जानकारी उनके कानों में पड़ी है, उससे बजट में जिक्र करने लायक कुछ नहीं है। अगर कुछ करना ही था तो कांग्रेस जैसा दम वाला कदम उठाना था। जैसा मध्य प्रदेश में कर्ज माफी कर उठाया गया और जैसा छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान की सरकार कर रहीं है। श्री सिंधिया शुक्रवार की शाम हवाई अड्डे पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होने देश में बेरोजगारी की दर बढऩे के सवाल पर कहा कि भाजपा सरकार ने और क्या क्या है? पिछले 70 सालों में जो कांग्रेस नहीं कर पाई, वह भाजपा ने इन 5 सालों में कर दिया। पिछले 5 सालों में बेरोजगारी बढ़ी है, किसानों की आत्महत्या को मजबूर हुए है, महिलाएं सुरक्षित नहीं है, रुपए की कीमत गिर रही है आदि, आदि। इसके साथ ही अन्य जनविरोधी कार्य इसी सरकार मं हुए है।
रास्ते अलग, लक्ष्य एक, मोदी हटाओ
उत्तर प्रदेश के कांग्रेस महासचिव के रुप में अपनी जिम्मेदारी बताते हुए सांसद ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ मिलकर वह उत्तर प्रदेश के लिए काम करेंगे। उन्हे उम्मीद है कि एक ऊर्जा उत्तर प्रदेश में मिलेगी। सपा-बसपा के गठबंधन को लेकर सांसद ने कहा कि वह उस गठबंधन का सम्मान करते है। हम तीनों के रास्ते अलग हो सकते है, किन्तु लक्ष्य एक ही है सरकार को उखाडऩा और मोदी को हटाना। पहले केन्द्र से फिर उत्तर प्रदेश से। स्पोर्ट्स कॅाम्पलेक्स को लेकर सिंधिया ने कहा कि जो अड़ंगा सात साल से लग रहा था, वह अब दूर हो गया है, जल्द ही स्टेडियम का निर्माण होगा।चांचौड़ा विधायक एवं पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह की पत्नी रुबीना सिंह के मंत्री इमरती देवी को लेकर किए गए ट्विट को लेकर किए गए सवाल को सांसद ने टाल दिया। उन्होने कहा कि किसी की टिप्पणी पर टिप्पणी करना उनकी आदत नहीं है।