वर्षगांठ पर नकली श्रीजी की शोभायात्रा

Update: 2019-02-01 15:20 GMT

-निज प्रतिनिधि-

गुना। मुनिश्री समयसागर ससंघ एवं अन्य 82 पिच्छी के सानिध्य में शुक्रवार को नगर में हुए पंचकल्याणक महोत्सव की द्वितीय वर्षगांठ जैन समाज ने भक्तिभाव एवं उत्साह के साथ मनाई। विकास जैन ने बताया कि बड़े जैन मंदिर पर सुबह 7 बजे से श्रीजी का अभिषेक शांतिधारा एवं पूजन उपरान्त सुबह 8:30 बजे से श्री जी की शोभायात्रा रजत पालकी निकाली गई। जिसमे श्रीजी को विराजमान करने का सौभाग्य विजय भदौरा महायज्ञ नायक को प्राप्त हुआ । यह शोभायात्रा श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर से प्रारंभ होकर चौधरी मोहल्ला, पंडाजी चौराहा, निचला बाजार, सदर बाजार, जय स्तंभ चौराहा होते हुए वापस सुगन चौराहा, नई सडक़ होकर बड़ा जैन मन्दिर पहुँची।

♦ श्री जी का किया गया अभिषेक

विकास जैन ने बताया कि जैन मंदिर में श्रीजी का अभिषेक किया गया। श्रीजी का अभिषेक करने का सौभाग्य आरसी जैन पोसरिया परिवार, श्रीजी की शांतिधारा का सौभाग्य सुधीर जैन छतरपुरिया परिवार को मिला। भगवान के फूलमाल पहनने का सौभाग्य सुरेन्द्र जैन किसान परिवार को प्राप्त हुआ। तत्पश्चात श्रीजी को मूल बेदी पर विराजमान की गई। इस मौके पर जैन समाज अध्यक्ष संजीव जैन, मंत्री कमलेश जैन, अनिल बडक़ुल, संजय कठरिया, संजय जैन, संजय मुंशी, अनिल सर्राफ , प्रसन्न जैन म्याना, महेंद्र सरार्फ एवं पाठशाला की बहनों, बच्चों व समाज की महिलाओं ने केशरिया ध्वज के साथ अनुशासन में रहकर भाग लिया।

Similar News