युवाओं ने देखा पुरानी जज्जी का रैन बसेरा, लोगों से जाने हालचाल

Update: 2019-02-01 15:18 GMT

-निज प्रतिनिधि-

गुना। शहरी समृद्ध महोत्सव के तहत शुक्रवार को छात्रों को पुरानी जज्जी में संचालित रैन बसेरा का भ्रमण कराया गया। इस दौरान छात्रों ने रैन बसेरा को देखा और वहां रह रहे लोगों से चर्चा कर उनका हालचाल जाना। एनयूएलएम की गुना इकाई के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सुबह युवा महाविद्यालय एवं गौरांग्स प्रायवेट आईटीआई के छात्रों ने उक्त रैन बसेरा में पहुंचकर रैनबसेरा में रह रहे लोगों से चर्चा की। इस दौरान उन्होने रैन बसेरा की व्यवस्थाओं को देखा और वहां दी जा रहीं सुविधाओं की चर्चा की। इस दौरान एनयूएलएम के अधिकारियों ने इन छात्रों को शहरी समृद्ध महोत्सव एवं एक दिवसीय क्षमता वर्धन प्रशिक्षण के उद्देश्य से अवगत कराते हुए इस तरह क ेआयोजन के चलते रहने का विश्वास दिलाया। 

Similar News